संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम
संतरे छिलके का पानी में उबालकर इन तरीको से घर में करें इस्तेमाल, संतरा का छिलका साफ करने के साथ-साथ चीजों को साफ करने और चमकाने में मददगार है। संतरा खाने के बाद इसके छिलके को कभी फेंके नहीं। क्योंकि संतरे का छिलका आपके घर की सफाई में कई तरह से मदद करता है।
संतरा सेहत के साथ-साथ काफी चीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके छिलके भी घर के काम के लिए लाभकारी हो सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे संतरे के छिलके से आप घर की साफ-सफाई कैसे कर सकते हैं। संतरा खाने के बाद इसके छिलके को कभी फेंके नहीं। क्योंकि संतरे का छिलका आपके घर की सफाई में कई तरह से मदद करता है। आज हम इस लेख में संतरा के छिलके का घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।
गार्डनिंग में करें इस्तेमाल
संतरा खाने के बाद इसका छिलका कभी न फेंके, अगर आपको गार्डनिंग को शौक है और आपके घर में पौधे हैं तो आप इन पौधों के कीड़े से बचाने के लिए संतरा का छिलका यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में 1 ग्लास पानी डालकर छिलके को उबाल लें। इसमें कुछ नींबू की बूंदे को मिलाकर और उबलने दें। जब पानी का रंग बदल जाए, तो पानी को ठंडा करके बोतल में भर दें। इसके बाद आप इसे पौधे पर छिड़के। संतरे की महक से कीड़े भाग जाएंगे।
बर्तन को चमकाएं
अगर आपके बर्तन पर दाग लगे या पीलापन है तो आप इसे संतरे के छिलके से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप संतरा को पानी में उबाल लें और इसमें बर्तन धोने वाला लिक्विड को डालें। इसके बाद आप ब्रश की मदद से बर्तन को साफ करें। इससे बर्तन चमक उठेंगे।
अन्य न्यूज़