Winter Skincare Tips: सर्दियों में इन 5 टिप्स से रखें अपनी त्वचा का ध्यान, नहीं होगी स्किन ड्राई

Winter Skincare Tips
Unsplash

ठंड के मौसम में त्वचा अधिक बेजान और ड्राई हो जाती है। त्वचा को खिली-खिली और मुलायन बनाने के लिए इन 5 टिप्स का करें प्रयोग, जो त्वचा को सर्दियों में चमकदार बनाएंगी।

ठंड के मौसम में त्वचा का देखभाल करना बेहद जरुरी है। इस मौसम स्किन ड्राई और डल हो जाती है। इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ रही

है। शीतलहर का सितम जारी है. सर्दियों में सर्द हवाओं से चेहरा बेहद बेजान नजर आता है। चेहरे की सारी रौनक खत्म हो जाती है. विंटर में हमें अपनी स्किन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज हम इस लेख के जरिए विंटर स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे है।

 सर्दी में गर्म पानी से बचें

ठंड के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए। सर्दी में लोग बहुत ही ज्यादा खोलते गर्म पानी से स्नान करते हैं। जो स्किन के लिए हानिकारक है। सर्दियों में गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिए। इसके साथ ही फेस को ठंडे पानी से साफ करें। गर्म पानी स्किन को ड्राई करता है जिससे त्वचा पर खुजली, जलन और सूजन होने लगती है। सर्दी में गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करें।

 शरीर को हाइड्रेट रखना जरुरी

 

सर्दियों में सर्द हवाओं से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना अनिवार्य है। पानी की कमी से स्किन ड्राई हो जाती है. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

 सनस्क्रीन का प्रयोग जरुर करें

विंटर स्किन रुटीन में सनस्क्रीन इस्तेमाल करना जरुरी है। चाहे धूप हो या बादल सनस्क्रीन चेहरे पर लगाएं। सर्दियों में भी यूवी किरणे स्किन के लिए खतरनाक होती है। इस मौसम में भी सनस्क्रीन लगाएं इससे त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।

 होठों पर बादाम तेल लगाएं

इस मौसम सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे होठ होते है। सर्द हवाओं से होठ फटने लगते है। ऐसे में हमें अपने होठों का विशेष ख्याल रखना है। रात को सोते समय रोजाना होठों पर बादाम का तेल लगाएं। इसके इस्तेमाल से होठ मुलायम हो जाएंगे।

स्किनकेयर रुटीन बदलाव करें

इस मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान के साथ-साथ स्किनकेयर रुटीन को फॉलो करना जरुरी है। सर्दियों में स्किन के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो त्वचा को नमी प्रदान करें। इसके लिए आप ग्लिसरीन, माइल्ड क्लींजर, मॉइस्चराइजर आदि का चुनाव कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़