लेह में 14 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल

School Students
प्रतिरूप फोटो

लेह के जिलाधिकारी श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने आज शाम जारी एक आदेश में कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आवासीय स्कूलों और छात्रावासों को 14 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 के लिए खोलने की अनुमति दी जाएगी।

 लेह| लद्दाख के लेह जिले के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों को कक्षा 9 से 12 के लिए 14 अक्टूबर से फिर से खोला जाएगा।

शे इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान कई छात्रों के कोविड​​​​-19 संक्रमित पाये जाने के बाद यहां 18 सितंबर को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे। लेह के जिलाधिकारी श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने आज शाम जारी एक आदेश में कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आवासीय स्कूलों और छात्रावासों को 14 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 के लिए खोलने की अनुमति दी जाएगी।

हालांकि, सुसे ने 13 अक्टूबर तक मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय में संबंधित स्कूलों के प्रमुखों द्वारा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। आदेश में कहा गया है, ‘‘तब तक आवासीय विद्यालय/छात्रावास सहित सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, जहां तक ​​संभव हो, ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।’’ आदेश में कहा गया है कि आवासीय स्कूलों और छात्रावासों को कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में पुलिस ने टीआरएफ मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, आतंवादियों के चार सहयोगी गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़