मुख्यमंत्री ने परिधि गृह मण्डी के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया

Jai Ram Thakur

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां सरकारी कैलेंडर-2022 जारी किया। इस कैलेंडर का प्रकाशन हिमाचल प्रदेश मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग द्वारा किया गया है। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक प्रभा राजीव, सहायक नियंत्रक ऊमा शंकर, ईश्वर दास, कुलदीप चन्द और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे

शिमला   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित परिधि गृह मण्डी के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। परिधि गृह मण्डी के अतिरिक्त भवन में 10 कमरे और एक बैठक कक्ष है, जिससे क्षेत्र में आने वाले लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।

 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  यहां सरकारी कैलेंडर-2022 जारी किया। इस कैलेंडर का प्रकाशन हिमाचल प्रदेश मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग द्वारा किया गया है। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक प्रभा राजीव, सहायक नियंत्रक ऊमा शंकर, ईश्वर दास, कुलदीप चन्द और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लक्ष्मी नारायण मंदिर कुसुम्पटी में पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध लेखक और कवि डाॅ. इंद्र सिंह ठाकुर द्वारा विचार अटल के आर-पार शीर्षक से सम्पादित अंतरराष्ट्रीय शोध की अर्धवार्षिक पत्रिका शिखर सामयिक के विशेषांक का विमोचन किया।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने जीसीसीआई मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पत्रिका में लोगों को महान राजनीतिज्ञ, नेता, विचारक, कवि और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की झलक मिलेगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा पाकर लोग प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़