राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 5 2021 12:19PM
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक ली।देश में एक मार्च से आरंभ हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग तथा विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45-59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों कोटीका लगाया जा रहा है।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीके की पहली खुराक लगवाई। एक अधिकारी के अनुसार गहलोत ने सवाई मान सिंह अस्पताल में टीका लगवाया।इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद थे।
यहां IDH जयपुर (SMS Hospital) पहुंचकर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवाई। कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं व आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। #COVID19Vaccine pic.twitter.com/jbKldOXuUF
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 5, 2021
इसे भी पढ़ें: ब्राजील के उपग्रह प्रक्षेपण के बाद अब भारत इटली के साथ कर रहा अवसरों की तलाश
देश में एक मार्च से आरंभ हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग तथा विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45-59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों कोटीका लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़