इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी BSP सुप्रीमो मायावती, जानिए कारण

इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी BSP सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।मायावती जी ने हम लोगों को जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनको लेकर इन सारे चुनाव वाले राज्यों में जाने का काम हम लोग कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, मैं (सतीश मिश्रा) अभी राज्यसभा का सदस्य हूं।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “कई प्रदेशों में चुनाव हो रहा हैं, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव हो रहा हैं। बहन मायावती जी चुनाव लड़वाने का काम कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने सभी निजी कार्यालयों को बंद करने का दिया आदेश, ICMR ने जारी किया नया परामर्श

मायावती जी ने हम लोगों को जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनको लेकर इन सारे चुनाव वाले राज्यों में जाने का काम हम लोग कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, मैं (सतीश मिश्रा) अभी राज्यसभा का सदस्य हूं। इसलिए मैं भी चुनाव नही लड़ रहा हूं।” गौरतलब हैं कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। पंजाब में बसपा का शिरोमणी अकाली दल के साथ गठबंधन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़