बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उड़ती हुई वस्तु पर गोली चलाई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 24 2022 5:35PM
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को यहां आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक उड़ती हुई वस्तु पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि उड़ने वाली वस्तुसंभवतः एक ड्रोन थी, जिसे सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में भेजने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि उसे वापस जाने को मजबूर कर दिया गया।
जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को यहां आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक उड़ती हुई वस्तु पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि उड़ने वाली वस्तुसंभवतः एक ड्रोन थी, जिसे सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में भेजने की कोशिश की जा रही थी।
इसे भी पढ़ें: खराब प्रदर्शन रहता है बरकरार तो विराट के लिए टीम में वापसी रहेगी मुश्किल, कई खिलाड़ी पेश कर रहे हैं दावा
हालांकि उसे वापस जाने को मजबूर कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि आर. एस. पुरा-अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक उड़ती हुई वस्तु का पता चला, जिसके बाद बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आतंकवादी तत्व अकसर हथियारों तथा विस्फोटक सामग्री और नशीले पदार्थ भेजने के लिए आईबीपर ड्रोन का उपयोगकरते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़