Rahul Gandhi पर BJP का तंज, जो लाल चौक पत्थरबाज़ों का गढ़ था, वहां आइसक्रीम खा रहे हैं, मोदी जी का धन्यवाद कीजिए

Rahul Gandhi
X @INCIndia
अंकित सिंह । Aug 22 2024 12:56PM

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि यह एक एक्सपायर्ड गठबंधन है। राहुल गांधी आए हैं और मैंने देखा कि वे आइसक्रीम खा रहे हैं उन्हें धन्यवाद करना चाहिए नरेंद्र मोदी का, कि उन्होंने श्रीनगर को स्मार्ट सिटी और शांत सिटी बनाया है।

विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल शाम श्रीनगर के अहदूस रेस्तरां में अपने सहयोगियों के साथ रात्रि भोज किया और बाद में लाल चौक पर आइसक्रीम का आनंद लिया। अहदूस को शहर के प्रसिद्ध रेस्तराओं में से एक माना जाता है, जो कश्मीरी 'वज़वान' विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। यात्रा के दौरान, होटल के चारों ओर व्यापक सुरक्षा तैनात की गई थी, जहाँ से झेलम नदी का नज़ारा दिखाई देता है

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, जम्मू -कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व जरूरी, नफरत को मोहब्बत से हराएंगे

अब इसी को लेकर भाजपा राहुल गांधी पर तंज कस रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि यह एक एक्सपायर्ड गठबंधन है... राहुल गांधी आए हैं और मैंने देखा कि वे आइसक्रीम खा रहे हैं उन्हें धन्यवाद करना चाहिए नरेंद्र मोदी का, कि उन्होंने श्रीनगर को स्मार्ट सिटी और शांत सिटी बनाया है। उन्होंने कहा कि लाल चौक जहां कभी पत्थरबाज़ों का गढ़ होता था आज वह टूरिस्ट हब बना है, और राहुल गांधी वहां जाकर आइसक्रीम खा रहे हैं। यह बदला हुआ जम्मू-कश्मीर है। 

इसे भी पढ़ें: खरगे और राहुल श्रीनगर से शुरू करेंगे जम्मू कश्मीर का दो दिवसीय दौरा

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी वे आतंकवादियों को महामंडित करते थे... यासीन मलिक जैसे हत्यारों के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजा जाता था। उन्होंने सवाल किया कि जनता जानना चाहती है कि आपका आतंकवाद पर क्या रुख है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का जो संकल्प है उसके बारे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश की जनता को बताना चाहिए... कांग्रेस पार्टी का 370 के बारे में क्या रुख है, यह भी उन्हें बताना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या जम्मू-कश्मीर की जनता का अधिकार वे फिर से छीनना चाहते हैं? नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के काम की देन है कि वे(राहुल गांधी) कल रात में लाल चौक पर जाकर खाना खा सके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़