बीजेपी ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, ओबीसी आरक्षण को लेकर हुआ मंथन
इस बैठक में कोरोना संक्रमण पर भी चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्री और विधायकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों में जाएं और सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बीजेपी की बैठक में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा हुई। इस मुद्दे को लेकर चुनावी रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर फैसले और विपक्षी को जवाब देने की रणनीति पर भी मंथन हुआ।
जानकारी मिली है कि इस बैठक में कोरोना संक्रमण पर भी चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्री और विधायकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों में जाएं और सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं। वहीं मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करें।
इसे भी पढ़ें:MP में कोरोना का कहर जारी, भोपाल में मिले 12 तो इंदौर में मिले 22 मरीज
इसी कड़ी में विधायकों को कहा गया है कि खुद भी सजग रहे और लोगों को भी जागरूक करें। प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए सावधानी जरूरी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी बैठक में रणनीति बनाई गई है। और बताया कि किस तरीके से आगे पंचायत चुनाव को लेकर फैसला लेना है और विपक्ष को जवाब देना है।
ऐसा माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव को टालने के लिए शिवराज सरकार कोरोना को आधार बना सकती है। सरकार पहले से ही ओबीसी आरक्षण के बगैर चुनाव नहीं कराना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट ने अर्ली हियरिंग से साफ इनकार कर दिया। अब 3 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। जबकि 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान होना है।
अन्य न्यूज़