Bihar: लालू के 'दरवाजे खुला' वाले बयान पर नीतीश कुमार ने दिया जवाब, बोले- यह मत सोचिए कि...

Nitish Kumar
ANI
अंकित सिंह । Feb 17 2024 11:58AM

लालू यादव के 'दरवाजे खुले' वाले बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह मत सोचिए कि कौन क्या कहता है... चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए मैंने उन्हें (आरजेडी) छोड़ दिया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि वह विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने के पक्ष में नहीं थे और उनके मन में कुछ और था। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह के I.N.D.I.A गठबंधन से दूर होने की खबरों के बीच, नीतीश कुमार ने कहा मैंने भरसक कोशिश की। मैं गठबंधन के लिए इस नाम के पक्ष में भी नहीं था क्योंकि मेरे मन में कुछ और था... गठबंधन काफी पहले हो चुका था... अब मैं बिहार के लोगों के लिए काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अब कुछ नहीं चल रहा, सब खत्म हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: 'हम लोगों ने एक थके हुए मुख्यमंत्री को...' तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना

लालू यादव के 'दरवाजे खुले' वाले बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह मत सोचिए कि कौन क्या कहता है... चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए मैंने उन्हें (आरजेडी) छोड़ दिया। प्रारंभ में, नीतीश कुमार उन शीर्ष नेताओं में से एक थे जिन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को चुनौती देने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कमान संभाली। हालाँकि, घटनाओं के एक बड़े मोड़ में, नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन (जेडी (यू), राजद और कांग्रेस से युक्त ग्रैंड अलायंस) को छोड़ दिया और एक बार फिर भाजपा के साथ हाथ मिला लिया।

हाल में ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए और नवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। महागठबंधन में नीतीश कुमार राजद, कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे थे। तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे। हालांकि नीतीश कुमार ने पलटी मारते हुए भाजपा का दामन थामा जिसके बाद वह राजद कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं। राजद कार्यकर्ता लगातार नीतीश कुमार को पलटू राम कह रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: जीप की ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी, बगल की सीट पर राहुल गांधी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में दिखा बिहार की राजनीति का नया चेहरा

इन सबके बीच यह भी दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार आगे भी कभी पलटी मारते हुए लालू खेमे में जा सकते हैं। ऐसे में इसी को लेकर लालू यादव से सवाल पूछा गया। लालू यादव ने भी सधे अंदाज में जवाब दिया है। नीतीश कुमार को दोबारा मौका देने पर बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव कहते हैं, "...'अब आएंगे तो देखेंगे, खुला ही रहता है दरवाजा'...।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़