भारत रत्न डॉ भीमराव स्मारक एवं संस्कृति केंद्र आंबेडकर के आदर्शों को और लोकप्रिय बनाएगा: PM मोदी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29 2021 9:10PM
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत रत्न डॉ भीमराव स्मारक एवं संस्कृति केंद्र, लखनऊ माननीय डॉ बाबासाहब आंबेडकर के आदर्शों को युवाओं के बीच और लोकप्रिय करेगा। मैं इस प्रयास की पहल करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि लखनऊ में भारत रत्न डॉ भीमराव स्मारक एवं संस्कृति केंद्र आंबेडकर के आदर्शों को युवाओं के बीच और लोकप्रिय बनाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस केंद्र की आधारशिला रखी। स्मारक 5493.52 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा और वहां आंबेडकर की 25 फुट ऊंची प्रतिमा भी होगी।
इसे भी पढ़ें: असम में महामारी के दौरान पृथकवास में विपक्ष, भाजपा ने की संकट में फंसे लोगों की मदद
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत रत्न डॉ भीमराव स्मारक एवं संस्कृति केंद्र, लखनऊ माननीय डॉ बाबासाहब आंबेडकर के आदर्शों को युवाओं के बीच और लोकप्रिय करेगा। मैं इस प्रयास की पहल करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़