बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को नई धार देने की कोशिश, राहुल-खड़गे के नेतृत्व में दिल्ली में हुई बड़ी बैठक

Congress
ANI
अंकित सिंह । Mar 25 2025 7:27PM

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विचारों का खुलकर आदान-प्रदान हुआ, क्योंकि राज्य के नेताओं ने नेतृत्व को जमीनी हालात से अवगत कराया और उन क्षेत्रों की ओर इशारा किया, जहां चुनावों से पहले मजबूती की जरूरत है।

बिहार में चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव से पहले पार्टी के रोडमैप पर मंथन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश कुमार और उनके पूर्ववर्ती अखिलेश प्रसाद सिंह, एआईसीसी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार, तारिक अनवर शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: अरे तू चुप्प रहअ न.. जादा मुँह मत फाड़अ..., राबड़ी देवी पर नीतीश की तीखी टिप्पणी से भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विचारों का खुलकर आदान-प्रदान हुआ, क्योंकि राज्य के नेताओं ने नेतृत्व को जमीनी हालात से अवगत कराया और उन क्षेत्रों की ओर इशारा किया, जहां चुनावों से पहले मजबूती की जरूरत है। यह बैठक दलित नेता राजेश कुमार को पार्टी की राज्य इकाई का नया अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा से दूसरी बार विधायक चुने गए 56 वर्षीय खड़गे ने राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह की जगह ली है। 

राजेश कुमार से मुलाकात के बाद खड़गे ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा था, "बिहार बदलाव के लिए तरस रहा है। बिहार के युवा रोजगार चाहते हैं, बिहार के लोग वास्तविक सामाजिक न्याय की उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं।" कांग्रेस के वरिष्ठ बिहार सहयोगी राजद के करीबी माने जाने वाले उच्च जाति के नेता सिंह की जगह राजेश कुमार को अध्यक्ष बनाया जाना इस पुरानी पार्टी की ओर से एक रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है, जो गांधी के "संविधान बचाओ" और राष्ट्रव्यापी जाति सर्वेक्षण की मांग के दोहरे नारे का उपयोग करते हुए समाज के वंचित वर्गों तक आक्रामक तरीके से पहुंचने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Bihar Board 12th Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 86.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए सफल, देखें टॉपर्स लिस्ट

पार्टी की रणनीति में बदलाव युवा नेता अल्लावरु की नियुक्ति में भी महसूस किया गया, जिन्होंने कई राज्यों में अभियान रणनीतियों को संभाला है, उन्हें AICC बिहार का नया प्रभारी बनाया गया है। राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है, इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से सत्ता छीनने की कोशिश कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़