CSK vs SRH Highlight: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया 7वां मुकाबला, चेपॉक में हैदराबाद की पहली जीत

Sunrisers Hyderabad
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । Apr 25 2025 11:43PM

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत लिया। वहीं हैदराबाद की चेन्नई में ये पहली जीत थी। तो चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 7वीं हार झेलनी पड़ी। टॉस गंवाकर चेन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई।

आईपीएल 2025 का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत लिया। वहीं हैदराबाद की चेन्नई में ये पहली जीत थी। तो चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 7वीं हार झेलनी पड़ी। टॉस गंवाकर चेन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में SRH ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां अंक तालिका की दो सबसे निचली टीमों की जंग में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। इस हार के बाद सुपरकिंग्स की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

सुपरकिंग्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की खराब शुरुआत रही। टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवाया। ट्रेविस हेड 16 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन सात रन ही बना सके। वहीं इशान किशन 34 गेंद में 44 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। अनिकेत ने 19 गेंद में 19 रन बनाए। जबकि कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की पारियों से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। मेंडिस और नितीश ने छठे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। चेन्नई के लिए नूर अहमद ने दो विकेट झटके। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहली ही गेंद पर झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शेख रशीद बिना खाता खोले आउट हो गए। शमी ने उन्हें पवेलियन भेजा। सैम करन 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा 17 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेवाल्ड ब्रेविस 25 गेंद में 42 रन बना पाए। शिवम दुबे ने 9 गेंद में 12 रन बनाए। तो कप्तान एमएस धोनी 10 गेंद में महज 6 ही रन बना पाए। अंशुल कंबोज ने दो रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए। पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को 2-2 विकेट की सफलता मिली। शमी और कामिंदु मेंडिस ने 1-1 विकेट झटका।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़