चुनावी दंगल में उतरेंगे PM मोदी, 7 फरवरी को UP और उत्तराखंड में होगी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी दिन सोमवार को बिजनौर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। पहले और दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अधिकांश सीटें कवर हो जाएंगी।
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खुद उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 7 फरवरी दिन सोमवार को बिजनौर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। पहले और दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अधिकांश सीटें कवर हो जाएंगी। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने UP की तकदीर और तस्वीर बदलने में नहीं छोड़ी कोई कसर: जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री मोदी 7 फरवरी को बिजनौर में फिजिकल हाइब्रिड रैली करेंगे। माना जा रहा है कि इस रैली में चुनाव आयोग के नए दिशानिर्देशों के तहत एक हजार कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त बाकी नेतागण और पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में हरिद्वार और देहरादून की जनता शामिल होगी और इस रैली के माध्यम से 14 विधानसभाओं को कवर करने का प्रयास होगा।
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर घटना में मारे गए किसान के बेटे ने टेनी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा जताया
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होने वाला है। पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर जिले प्रमुख हैं। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद क्रमश: 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा।
अन्य न्यूज़