मध्य प्रदेश के अशोकनगर पुलिस ने लापता नाबालिग बच्चियों को ढूढ़ने का चलाया अभियान, अभी तक 110 नाबालिग बरामद
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले भर में गायब नाबालिग बच्चियों की तलाशी के लिए पुलिस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत इस वर्ष पुराने मामलों के साथ 110 बच्चियों का पता लगाने में पुलिस को सफलता मिली है।
अशोकनगर। मध्य प्रदेश में अशोकनगर जिले से लापता हुईं नाबालिगों बच्चियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने संबधित थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया है। जानकारी अनुसार चालू वर्ष में अब तक 110 नाबालिग बच्चियां जिले भर से गायब हुई है। जिनके अलावा बीते वर्ष के 46 नाबालिग बच्चियों के गायब होने के प्रकरण अलग से थे। इस प्रकार इस वर्ष में कुल 156 नाबालिग बच्चियों के गायब होने के मामलों में उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाई है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में 11 माह में 298 बच्चों की हुई जिला चिकित्सालय में मौत
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले भर में गायब नाबालिग बच्चियों की तलाशी के लिए पुलिस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत इस वर्ष पुराने मामलों के साथ 110 बच्चियों का पता लगाने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेष 46 बच्चियों का पता लगाने के लिए जिले में संबंधित थाना क्षेत्रों में पुलिस अनुविभागीय स्तर की टीम का गठन किया गया है साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है। बताया गया कि गायब नाबालिग बच्चियों का पता बताने पर 2 से 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गायब बच्चियों के पता लगाने में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के विरुद्ध विभागीय जांच के साथ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
अन्य न्यूज़