पाकिस्तान: डकैतों ने 3 हिंदू युवकों का अपहरण किया, रिहाई के लिए की अजीबोगरीब मांग

Pakistan
pixabay.com
रेनू तिवारी । Jan 9 2025 4:54PM

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डकैतों ने तीन हिंदुओं का अपहरण कर लिया और पुलिस से मांग की कि वे उनके साथियों को रिहा करें, नहीं तो वे अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को मार देंगे।

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डकैतों ने तीन हिंदुओं का अपहरण कर लिया और पुलिस से मांग की कि वे उनके साथियों को रिहा करें, नहीं तो वे अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को मार देंगे। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अपहरण की घटना बुधवार को लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग इलाके में हुई।

इसे भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर लगे रोक, खुलेआम बांट रहे पैसे, CEC से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल

तीन हिंदू युवक - शमन, शमीर और साजन - भोंग में चौक सावेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू) के पास मौजूद थे, जब पांच हथियारबंद डकैतों ने उन्हें बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उन्हें कच्चा (नदी पट्टी) इलाके में ले गए। बाद में डकैतों के सरगना आशिक कोराई ने अहमदपुर लामा थाने के पुलिस अधिकारी राणा रमजान को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई कि वे अपने (कोराई) 10 परिवार के सदस्यों को रिहा कर दें, नहीं तो वे "न केवल अपहृत हिंदू युवकों को मार देंगे, बल्कि पुलिस पर हमला भी करेंगे।"

वीडियो में युवा हिंदू जंजीरों में जकड़े हुए अधिकारियों से अपनी रिहाई की अपील करते हुए दिखाई दे रहे थे। पिछले साल, रहीम यार खान जिले के कछा इलाके में डकैतों द्वारा दो पुलिस वाहनों पर किए गए हमले में करीब 12 पुलिसकर्मी मारे गए थे और सात घायल हो गए थे। दक्षिणी पंजाब प्रांत और सिंध प्रांत के मैदानी इलाकों में नदी के किनारे बसे कच्चे इलाके के डकैत इतने शक्तिशाली हैं कि कई अभियानों के बावजूद पंजाब पुलिस इस इलाके को खाली कराने में विफल रही है। डाकू अपनी मर्जी से काम करते हैं और ज़्यादातर लोगों को फिरौती के लिए अगवा करते हैं। वे आमतौर पर अपने साथियों को छोड़ने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के हिंदुओं का अपहरण करते हैं।

नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर बुजुर्ग व्यक्ति से शादी करवाई गई पिछले साल की शुरुआत में, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया और उसे जबरन एक बुजुर्ग व्यक्ति से शादी करवा दी गई, जिसने उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उसे इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया।

पाकिस्तान दरावर इत्तेहाद संगठन के प्रमुख शिवा फ़कीर काची ने कहा कि 16 वर्षीय लड़की को बुधवार को हुंगुरू में उसके गांव से अगवा कर लिया गया और जबरन एक बहुत बड़े व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी गई, जिसने उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। काची ने कहा, "लड़की को समुरा ​​इलाके के पास एक मदरसे में ले जाया गया और उसकी शादी कर दी गई। जब माता-पिता गुरुवार को उसे देखने मदरसे गए, तो मौलवी ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया।"

इसे भी पढ़ें: Online और Quick Commerce की मार झेल रहे किराना दुकानदार, कारोबार बंद करने को हुए मजबूर

उन्होंने कहा, "अब हिंदू परिवारों के लिए यह आम बात हो गई है कि उनकी छोटी बेटियों और बहनों को जबरन ले जाया जाता है और उनका धर्म परिवर्तन करके इन जगहों पर मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी करा दी जाती है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़