Government Job: राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी में निकली कई पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

Government Job
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती का एडवर्टाइजमेंट बीते 18 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया सेक्शन ऑफिसर और प्रोग्रामर समेत 46 पदों पर होगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rgnau.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 है। वहीं भर्ती का एडवर्टाइजमेंट बीते 18 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

क्वालिफिकेशन

प्रोग्रामर

साइंस स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट्स की डिग्री या 

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बैचलर्स

पे लेवल 7 के अनुसार (44,900- 1,42 400)

इसे भी पढ़ें: EWS Admission 2025-26: EWS कैटेगरी में स्कूल एडमिशन के लिए बढ़ी इनकम लिमिट, बढ़ेगा कॉम्पिटिशन

सेक्शन ऑफिसर

आवेदनकर्ता के पास लॉ स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री होना आवश्यक है।

प्राइवेट सेक्रेटरी

बैचलर्स डिग्री और अंग्रेजी का नॉलेज होना चाहिए।

अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए

साथ ही इंग्लिश शॉर्टहेंड (80 शब्द प्रति मिनट) भी आना अनिवार्य है।

सिक्योरिटी ऑफिसर

इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

जूनियर इंजीनियर (सिविल)

इस पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए।

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए।

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) / अपर डिवीजन क्लर्क

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

अंग्रेजी टाइपिंग 40 शब्द प्रति मिनट आना चाहिए।

साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज भी होना चाहिए।

एज लिमिट

मैक्सिमम 30-35 वर्ष

बता दें कि पदानुसार एज अलग-अलग होगी।

सैलरी

प्रोग्रामर, सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, सिक्युरिटी ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर

इन पदों पर सैलरी पे लेवल 7 के मुताबिक (44,900- 1, 42400)

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और असिस्टेंट

इन पदों पर पे लेवल-6 के मुताबिक सैलरी मिलेगी।

अपर डिवीजन क्लर्क

इन पदों पर पे लेवल-4 के मुताबिक सैलरी मिलेगी।

लाइब्रेरी असिस्टेंट

इस पद पर चयनित अभ्यर्थी पे लेवल-3 के हिसाब से सैलरी मिलेगी।

लोवर डिवीजन क्लर्क

इस पद पर चयनित उम्मीदवार को पे लेवल-2 के मुताबिक सैलरी मिलेगी।

फीस

जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वाले अभ्यर्थियों को 1000 रुपए फीस देना होगा।

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वाले उम्मीदवारों के लिए यह निशुल्क है।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rgnaunt.samarth.edu.in पर विजिट करें।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

इस पर Email Id और mobile number का उपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन करें।

फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

इसके बाद एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़