अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- वह नहीं कर सकती किसी का विकास, उनके पास न इच्छा है और न शक्ति
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद कांग्रेस की सरकार में कुछ काम नहीं हुए। भाजपा सरकार ने मोदी सरकार ने 400 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ का पुनर्निमाण कराया। बद्रीनाथ का पुनर्निर्माण का काम 450 करोड़ रुपये से कराया जा रहा है।
उत्तराखंड में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। आज भाजपा के कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन लागू करके सेना के जवानों के घर में करीब 20 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। इस निर्णय से सबसे ज्यादा फायदा उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों को हुआ है। हरदा बताएं कि कांग्रेस की सरकार में क्यों वन रैंक-वन पेंशन का निर्णय नहीं हो पाया? उन्होंने कहा कि जब उत्तरखंड की जनता ने नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, 5 में से 5 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दिया। मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में वर्षों से चली आ रही वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद कांग्रेस की सरकार में कुछ काम नहीं हुए। भाजपा सरकार ने मोदी सरकार ने 400 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ का पुनर्निमाण कराया। बद्रीनाथ का पुनर्निर्माण का काम 450 करोड़ रुपये से कराया जा रहा है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम का विकास भाजपा सरकार ने किया है। मोदी जी ने 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से चार धाम की फोर लेन ऑल वेदर रोड बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने घोषणा की है कि केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के बीच रोपवे से यातायात शुरु होगा। देहरादून से दिल्ली आने में अभी घंटों लगते हैं। भाजपा सरकार आने के बाद एलिवेटेड सड़क से ढाई घंटे में देहरादून से दिल्ली आना-जाना हो सकेगा।उत्तराखंड में 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम हो रहा है।
— BJP (@BJP4India) February 12, 2022
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना का भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
- श्री @AmitShah pic.twitter.com/0eTkC9WSVw
इसे भी पढ़ें: योगी का तंज, जिनको स्वयं नहीं मालूम कि वे हिन्दू हैं या नहीं, वे हिन्दू की परिभाषा बता रहे
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम हो रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना का भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी किसी का विकास नहीं कर सकती क्योंकि उनके पास न इच्छा है और न शक्ति है। उत्तराखंड वासियों ने 2014, 2017 और 2019 में मोदी जी की झोली कमल के निशान से भर दिया था, इस बार भी फिर से नरेन्द्र मोदी जी और पुष्कर धामी पर भरोसा करके भाजपा सरकार बनानी है।
अन्य न्यूज़