अक्षय शिंदे का एनकाउंटर ध्यान भटकाने की साजिश? संजय राउत ने उठाए कई सवाल

Sanjay
ANI
अभिनय आकाश । Sep 24 2024 5:32PM

राउत ने कहा कि यह हत्या या मुठभेड़ मुख्य आरोपी (स्कूल प्रबंधन) को बचाने के लिए की गई है। यह कितना विश्वसनीय है कि एक चौकीदार पुलिसकर्मी से बंदूक छीन ले और बंद बंदूक से गोली चला दे?

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में मौत को लेकर महाराष्ट्र की भाजपा नीत महायुति सरकार पर मंगलवार को हमला बोला। अक्षय शिंदे की मौत को 'मुठभेड़' करार देते हुए राउत ने कहा कि मामले के 'मुख्य आरोपी' स्कूल प्रबंधन को बचाने के लिए शिंदे की हत्या की गई। पत्रकारों से बात करते हुए, राज्यसभा सांसद ने कहा कि आरोपियों के प्रति कोई सहानुभूति दिखाने का कोई कारण नहीं है, लेकिन यह मुठभेड़ संदिग्ध है। उन्होंने सवाल उठाया कि कैसे एक चौकीदार हिरासत में रहते हुए बंदूक छीन सकता है और बंद हथियार से गोली चला सकता है।

इसे भी पढ़ें: MVA बदलापुर के आरोपी के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगा? श्रीकांत शिंदे ने क्यों किया ऐसा दावा

राउत ने कहा कि यह हत्या या मुठभेड़ मुख्य आरोपी (स्कूल प्रबंधन) को बचाने के लिए की गई है। यह कितना विश्वसनीय है कि एक चौकीदार पुलिसकर्मी से बंदूक छीन ले और बंद बंदूक से गोली चला दे? यह एक बुनियादी सवाल है। इस घटना को लेकर सरकार पर स्कूल अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए राउत ने कहा कि यह एक बड़ी साजिश है। जिन लोगों को बचाया जा रहा है, उन्हें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें: पहले फांसी पर चढ़ाने की बात करने वाले अब पूछ रहे क्यों मारा? विरोधियों पर भड़के अजित पवार

बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे की बीते दिनों मुंबई इलाके में मुठभेड़ में मौत हो गई। अक्षय ने पुलिस से बंदूक छीन ली और एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अक्षय शिंदे की मौत हो गई। फिलहाल इस मामले पर राज्य में माहौल काफी गर्म है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इस घटना पर आज उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है। अक्षय शिंदे एक हत्यारा था, उसके कृत्य के बाद बदलापुर गुस्से में था। विरोधियों ने चिल्लाकर कहा कि महिलाएं असुरक्षित हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़