बीटीएससी ने जाली दस्तावेज जमा करने के आरोप में आठ अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

BIhar Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान में कहा गया, ‘‘ बीटीएससी ने हाल ही में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए उसने पदों के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी पाने के लिए कथित तौर पर जाली प्रमाणपत्र जमा करने के आरोप में आठ अभ्यर्थियों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। इन अभ्यर्थियों ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए बीटीएससी को परीक्षा और अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी थीं।

बयान में कहा गया, ‘‘ बीटीएससी ने हाल ही में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए उसने पदों के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था।

सत्यापन के दौरान पाया गया कि आठ उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया के लिए जाली/मनगढ़ंत/नकली प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे। इन उम्मीदवारों के खिलाफ सचिवालय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़