पहले फांसी पर चढ़ाने की बात करने वाले अब पूछ रहे क्यों मारा? विरोधियों पर भड़के अजित पवार

Ajit Pawar
ANI
अभिनय आकाश । Sep 24 2024 4:01PM

अब विरोधी राजनीति कर रहे हैं। अजित पवार ने कहा है कि उनकी पत्नी ने भी मृतक अक्षय शिंदे को विकृत कहा था। लोगों में इतना गुस्सा था कि कह रहे थे उसे फांसी पर चढ़ाओ।

बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे की बीते दिनों मुंबई इलाके में मुठभेड़ में मौत हो गई। अक्षय ने पुलिस से बंदूक छीन ली और एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अक्षय शिंदे की मौत हो गई। फिलहाल इस मामले पर राज्य में माहौल काफी गर्म है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इस घटना पर आज उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है। अक्षय शिंदे एक हत्यारा था, उसके कृत्य के बाद बदलापुर गुस्से में था। विरोधियों ने चिल्लाकर कहा कि महिलाएं असुरक्षित हैं। अपराधी ने पुलिसकर्मी का हथियार छीन लिया और पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। पवार ने कहा कि मैं आत्मरक्षा में उसे मारने का समर्थन नहीं करता, उसकी जांच की जाएगी।'हालांकि, अब विरोधी राजनीति कर रहे हैं। अजित पवार ने कहा है कि उनकी पत्नी ने भी मृतक अक्षय शिंदे को विकृत कहा था। लोगों में इतना गुस्सा था कि कह रहे थे उसे फांसी पर चढ़ाओ। 

इसे भी पढ़ें: Badlapur Encounter | 'मेरा बेटा सड़क पार करने से डरता था वो चलती गाड़ी से कैसे भागेगा'? एनकाउंटर में मारे गये आरोपी अक्षय शिंदे के परिवार ने उठाए सवाल

महाराष्ट्र का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) बदलापुर यौन शोषण प्रकरण के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत संबंधी मामले की जांच करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों के एक दल ने मंगलवार को उस पुलिस वाहन की जांच की जिसमें सोमवार की शाम को एक पुलिसकर्मी ने शिंदे को कथित तौर पर गोली मारी थी। शिंदे (24) पर ठाणे जिले के बदलापुर शहर में एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था।

इसे भी पढ़ें: Badlapur Case: बदलापुर रेप के आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीन की फायरिंग, फिर जो हुआ...

बदलापुर के स्कूल में अनुबंधित सफाईकर्मी शिंदे को स्कूल के शौचालय में दो लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण करने के पांच दिन बाद 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। एक अधिकारी ने बताया था कि शिंदे को सोमवार शाम को उसकी पूर्व पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में जब पुलिस के एक वाहन में ले जाया जा रहा था तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गयी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़