अखिलेश-जयंत में हुआ समझौता, RLD को 7 सीट देने को तैयार सपा

SP
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 19 2024 3:25PM

अखिलेश यादव ने इस बाबत ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! अखिलेश के ट्वीट को रिट्विट करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!

उत्तर प्रदेश के सियासी हलकों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार के विरुद्ध बने इंडिया गठबंधन की दो पार्टियां समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी रालोद को 7 सीटें देगी। इसका मतलब साफ है कि रालोद उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर चुनाव लड़ती नजर आएगी। सपा के मुखिया अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के बीच हुई मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Central Bank of India का तीसरी तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत बढ़कर 718 करोड़ रुपये रहा 

अखिलेश यादव ने इस बाबत ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! अखिलेश के ट्वीट को रिट्विट करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें! 

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir उद्घाटन के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद बोले अधीर रंजन, राम अवतार बनना चाहते है PM

सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई औऱ इसमें दोनों दलों के बीच सीटों की संख्या को लेकर चर्चा भी हुई। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने 20 सीटें मांगी है। सीटों की सूची पर भी चर्चा हुई है। दोनों पार्टियों ने फिर से मिलने और सीटों पर बातचीत करने का फैसला किया है। लेकिन कोई फाइनल हल नहीं निकल सका है। जिसके बाद अब सपा और आरएलडी के सीटों को लेकर समझौते की खबर सामने आ रही है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़