केएलओ की गतिविधियों के मद्देनजर उत्तर बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा बढ़ाई गई

 Mamata Banerjee
Creative Common

अधिकारी ने कहा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने राज्य पुलिस को केएलओ की गतिविधियों में वृद्धि के बारे में आगाह किया है, जिसकी उत्तर-पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्य असम में मौजूदगी है।

प्रतिबंधित संगठन ‘कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन’ (केएलओ) की गतिविधियों में अचानक वृद्धि का संकेत मिलने के बाद उत्तर बंगाल के छह दिवसीय दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केएलओ द्वारा बनर्जी को कथित तौर पर धमकी देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने राज्य पुलिस को केएलओ की गतिविधियों में वृद्धि के बारे में आगाह किया है, जिसकी उत्तर-पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्य असम में मौजूदगी है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं। हालांकि, जब भी मुख्यमंत्री यात्रा करती हैं तो सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करना एक नियमित प्रक्रिया है, इस बार विशिष्ट सूचनाएं हैं और हमने अतिरिक्त उपाय किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़