सबसे बड़ी मादक पदार्थ जब्ती में विदेशी लिंक सामने आने पर कार्रवाई करने की जरूरत: फडणवीस

Devendra Fadnavis
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने पुणे, दिल्ली, सांगली और अन्य शहरों से 3000-3500 करोड़ रुपये का 1700 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की थी और अबतक इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘देश के सबसे बड़े’ मादक पदार्थ गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुणे पुलिस की शनिवार को तारीफ की और कहा कि अगर इसमें विदेशी संबंध सामने आते हैं तो कार्रवाई करने की जरूरत है।

पुलिस ने पुणे, दिल्ली, सांगली और अन्य शहरों से 3000-3500 करोड़ रुपये का 1700 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की थी और अबतक इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राज्य के गृहविभाग का कामकाज संभाल रहे फडणवीस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले जांच अधिकारियों के लिए 25 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की। पुणे पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों का अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए पुणे पुलिस को बधाई देना चाहूंगा। मैं समझता हूं कि यह देश की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पिछले कुछ महीने से हम ‘मादक पदार्थ मुक्त महाराष्ट्र’ अभियान चला रहे हैं। अगर इस गिरोह के अन्य देशों में संबंध पाये जाते हैं तो हमें कार्रवाई करने की जरूरत है। मैं पुणे पुलिस के लिए 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़