AAP-BJP फिर आई आमने सामने, मेयर चुनाव को लेकर आप का बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली नगर निगम में महापौर चुनाव लगातार तीसरी बार टल गए हैं। दिल्ली में नगर निगम चुनाव परिणाम आए दो महीने से अधिका का समय बीत चुका है। मगर अब तक नगर निगम को महापौर नहीं मिला है। महापौर के चुनाव में मनोनित सदस्यों द्वारा वोटिंग कराए जाने पर हंगामा हो रहा है।
दिल्ली नगर निगम में महापौर पद के लिए होने वाले चुनाव लगातार तीसरी बार टल चुके है। दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे आए दो महीने का समय हो चुका है मगर अब तक महापौर चुनाव नहीं हो सका है। महापौर के चुनाव में मनोनित सदस्यों द्वारा वोटिंग किए जाने के अधिकार को लेकर लगातार बीजेपी और आम आदमी पार्टी हंगामा कर रही है।
इसी बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता एक दूसरे के विरोध में सड़कों पर उतर आए है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। आम आदमी पार्टी लगातार मनोनित सदस्यों द्वारा वोटिंग किए जाने के अधिकार का विरोध कर हंगामा कर रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि इस मामले में वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। संभावना है कि महापौर चुनाव को लेकर अब कोर्ट के जरिए ही फैसला हो सकता है।
अन्य न्यूज़