West Bengal : चार लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान

west bengal third phase voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला विधानसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां उपचुनाव हो रहा है। कुल मिलाकर 73,37,651 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हुआ। यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी। अधिकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 65.40 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद मालदा दक्षिण (62.90), जंगीपुर (62.57) और मालदा उत्तर (61.50) का स्थान रहा। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election । कर्नाटक में 14 सीट पर दोपहर तीन बजे तक 54.20 प्रतिशत मतदान

अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला विधानसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां उपचुनाव हो रहा है। कुल मिलाकर 73,37,651 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। चार निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 57 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने 13,600 राज्य पुलिस कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 334 कंपनियों को तैनात किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़