जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी मुठभेड़, JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद

Jammu

आपको बता दें कि सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। इससे पहले अनंतनाग जिले से मुठभेड़ की खबरें सामने आई थी। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जेसीओ समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। आपको बता दें कि सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। 

इसे भी पढ़ें: एमएम अंसारी की सरकार को नसीहत, बोले- J&K पर स्थापित नियमों के तहत सभी पक्षों से खुले मन से करें बातचीत 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजौरी सेक्टर के पीर पांजाल रेंज में 4-5 आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली है। जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक जेसीओ और 4 जवानों की मौत हो गई 

अनंतनाग में भी हुई थी मुठभेड़ 

इससे पहले अनंतनाग जिले से मुठभेड़ की खबरें सामने आई थी। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़