झोपड़ी में आग लगने से 3 साल की बच्ची की हुई मौत, पुलिस कर रही है जांच

Fire in house
सुयश भट्ट । Dec 27 2021 12:59PM

अंगूरा ने पुलिस को कोई बयान दर्ज नहीं कराया है। पुलिस ने कहा है कि गांव में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण झोपड़ी में लगी थी। ऐसे में मामला जांच में है। उन्होंने कहा कि बयानों के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर में आधी रात को अंगूरा आदिवासी की झोपड़ी में आग लग गई। जिसके बाद आगजनी में एक 3 साल की मासूम किरण जिंदा जल गई।

आपको बता दें कि बच्ची की मौत के बाद पिता अंगूरा का आरोप है कि झोपड़ी में आग उसके भाइयों ने लगाई है। पुलिस ने बच्ची का पोस्ट मार्टम करवाकर मार्ग कायम कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:MP में ओमिक्रॉन की दस्तक, पिछले 24 घंटो में मिले 30 मरीज 

फिलहाल अंगूरा ने पुलिस को कोई बयान दर्ज नहीं कराया है। पुलिस ने कहा है कि गांव में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण झोपड़ी में लगी थी। ऐसे में मामला जांच में है। उन्होंने कहा कि बयानों के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

 वहीं एसडीओपी जीडी शर्मा करेरा ने कहा कि अभी मामले में मर्ग कायम कर लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:MP पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कर सकती है फैसला 

वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता अपनी बच्ची को मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा है। पिता ने भाइयों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़