Breaking : हरियाणा के सोनीपत से 3 संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 भी बरामद
सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि इन लोगों को पंजाब में चुनाव के समय माहौल खराब करने की जिम्मेदारी दी गई थी। तीनों को ड्रोन के जरिए भी हथियार सप्लाई की जाती थी। हालांकि पंजाब में किसी भी तरह के आतंकवादी गतिविधि को यह तीनों अंजाम दे पाते उससे पहले ही इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए इन तीनों खालिस्तानी आतंकियों की पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं से बात होती थी। इनके पास से एके-47 समेत कई हथियार भी पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें विदेशों से फंडिंग हो रही थी। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि इन लोगों को पंजाब में चुनाव के समय माहौल खराब करने की जिम्मेदारी दी गई थी। तीनों को ड्रोन के जरिए भी हथियार सप्लाई की जाती थी। हालांकि पंजाब में किसी भी तरह के आतंकवादी गतिविधि को यह तीनों अंजाम दे पाते उससे पहले ही इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom। क्या विक्टिम कार्ड से होगा फायदा ? विश्वास ने केजरीवाल को दी यह खुली चुनौती
सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों से जानकारी मिली कि सोनीपत के लोग जिनके पहले आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं, वे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक संगठनों के आतंकियों के साथ संपर्क में हैं। वे इन लोगों को पंजाब और अन्य राज्यों में टारगेट किलिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पंजाब में कुछ वारदात को अंज़ाम भी दिया है। हमारी क्राइम टीम ने 3 लोगों को गिरफ़्तार कर इनके पास से हथियार बरामद किए। हमने विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज़ की है।
आश्चर्य की बात यह भी है कि यह तीनों हरियाणा के सोनीपत के ही रहने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा पुलिस ने इन्हें सोनीपत के मुहाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पहचान सुनील उर्फ पहलवान, सागर उर्फ बिन्नी और जतिन उर्फ राजेश के तौर पर हुई है।As per police, they were getting contracts of perpetrating targeted killings in Punjab through social media and already had a criminal record of murdering a man in Punjab's Morinda on 8th December: Sonipat SP Rahul Sharma pic.twitter.com/IrYnP1QbEt
— ANI (@ANI) February 19, 2022
अन्य न्यूज़