Thursday Upay: गुरुवार को इन उपायों को करने से चमक जाएगा भाग्य, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
बृहस्पति देव की कृपा से जातक के विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। आप भी वैवाहिक जीवन को खुशहाल रखने, धन संबंधी समस्या, नौकरी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं।
बृहस्पति देव की कृपा से जातक के विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। ऐसे में आप भी वैवाहिक जीवन को खुशहाल रखने, धन संबंधी समस्या, नौकरी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि गुरुवार को किन उपायों को करने से गुरु ग्रह और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
इसे भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: इस डेट से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, जानिए श्राद्ध विधि और तिथियां
बृहस्पतिवार के दिन करें ये काम
पीले कपड़े दान
अगर किसी जातक के विवाह में देरी हो रही है, तो गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इस दिन पीले वस्त्र पहनना चाहिए। वहीं स्नान के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें। अगर आप गुरुवार का व्रत करते हैं, तो पीले फलों का सेवन करना चाहिए।
गाय को खिलाएं आटे की लोई
गुरुवार के दिन गाय को आटे की लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी मिलाकर खिलाना चाहिए। इस दिन किसी गरीब व जरूरतमंदों को केला, चने की दाल और पीले वस्त्रों का दान करना चाहिए।
इन मंत्रों का करें जाप
गुरुवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि कर ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ मंत्र का जाप करें। इसके बाद बृहस्पतिवार व्रत कथा पढ़ें। ऐसा करने से जातक को धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
गर्दन में हल्दी का टीका
कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए हर गुरुवार को अपनी कलाई या फिर गर्दन पर छोटा सा हल्दी का टीका लगाएं। इस उपाय को करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा। इससे व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है।
ऐसे करें विष्णु भगवान की पूजा करें
गुरुवार के दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करें। भगवान श्रीहरि और मां लक्ष्मी की पूजा करने से दांपत्य जीवन बहुत सुखमय होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
अन्य न्यूज़