China-Pakistan मिलकर ऐसा क्या कर रहा है, जिससे भारत की बढ़ सकती है टेंशन?

China-Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 29 2023 1:31PM

दोनों देशों ने पहली बार इस तरह का अभ्यास 2011 में किया था। चीन पाकिस्तान के सबसे बड़े रक्षा साझेदार का प्रतिनिधित्व करता है, उसके बाद अमेरिका का नंबर आता है।

भारत के दो सबसे बड़े दुश्मन चीन और पाकिस्तान की वायु सेनाओं ने संयुक्त हवाई युद्धभ्यास शाहीन 10 शुरू किया है। चीनी रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों की जमीनी और वायु सेनाएं संयुक्त वायु रक्षा, संयुक्त जवाबी कार्रवाई और संयुक्त जब्ती और नियंत्रण जैसे विशिष्ट युद्ध परिदृश्यों में संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि चीन में होने वाले अभ्यास के दौरान दोनों पक्ष लड़ाकू विमानों, प्रारंभिक चेतावनी वाले विमानों और कई अन्य प्रकार के विमानों के साथ-साथ जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और रडार और सिग्नल सैनिकों का उपयोग करेंगे। इसमें कहा गया है कि प्रशिक्षण में चीनी नौसैनिक विमानन इकाइयां भी शामिल होंगी।

इसे भी पढ़ें: देसी घी में बना चिकन-मटन, आलीशान बेड, एयर कूलर जेल में इमरान खान के राजाओं वाले ठाठ

दोनों देशों ने पहली बार इस तरह का अभ्यास 2011 में किया था। चीन पाकिस्तान के सबसे बड़े रक्षा साझेदार का प्रतिनिधित्व करता है, उसके बाद अमेरिका का नंबर आता है। इससे पहले, चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि वह इस सप्ताह सिंगापुर के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करेगा। इसमें कहा गया है कि सहयोग-2023 संयुक्त सैन्य अभ्यास अगस्त के अंत से सितंबर के मध्य तक आयोजित किया  जाएगा। इसमें कहा गया है कि सैनिक स्नाइपिंग कॉम्बैट, क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट, रैपलिंग और बंधक बचाव में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Toshakhana Corruption मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ Imran Khan की अर्जी पर फैसला आज

चीन और पाकिस्तान की सेनाओं में लगातार सहयोग बढ़ता जा रहा है। दोनों देश मिलकर भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। चीन के सैनिक पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों में देखे गए हैं। इतना ही नहीं चीन के इंजीनियर पाकिस्तानी सेना के लिए बंकर तक सीमा पर तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दो जिगरी दोस्त चीन और पाकिस्तान की वायु सेनाएं भारत को लक्ष्य करके ये अभ्यास कर रही है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़