Russia fired ICBM at Ukraine: पुतिन ने दागा ICBM मिसाइल, कीव से दूतावास बंद कर भागा अमेरिका

ICBM
Newswire
अभिनय आकाश । Nov 22 2024 4:07PM

यूक्रेनी वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके महत्वपूर्ण संस्थाओं, इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस हमले में गैर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। क्रूज मिसाइलों को दागने के लिए रूस ने अपनी लंबी दूरी के बम वर्षक टीयू95 एमएस का इस्तेमाल किया है।

रूस से पंगा अब यूक्रेन को महंगा पड़ने लगा है। खबर है कि रूस ने अपनी आईसीबीएम मिसाइल का इस्तेमाल किया है। आईसीबीएम मिसाइल का इस्तेमल यूक्रेन पर हमले के लिए हुआ है। खबर है कि यूक्रेन के डिन्प्रो शहर पर तकरीबन दो घंटे तक आईसीबीएम मिसाइलों का हमला होता रहा। खबर है कि इस जंग में पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है। इसके लिए रूस ने आरएस 26 रूबेज मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। इन मिसाइलों को अस्त्राखान इलाके से दागा गया। यूक्रेन की वायु सेना ने इस हमले की पुष्टि भी कर दी है। इस मिसाइल के अलावा किंजल हाइपरसोनिक और केएच101 क्रूज मिसाइलों से भी हमला हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने पहली बार अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल किया लॉन्च, युद्ध के बीच यूक्रेन का बड़ा दावा

यूक्रेनी वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके महत्वपूर्ण संस्थाओं, इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस हमले में गैर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। क्रूज मिसाइलों को दागने के लिए रूस ने अपनी लंबी दूरी के बम वर्षक टीयू95 एमएस का इस्तेमाल किया है। ये बमवर्षक वोल्वोगाड इलाके से उड़े थे। जबकि किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलों को ताबों से उड़े मिग 31 के फाइटर जेट से दागा गया। इस बीच रूस की तरफ से ये दावा हुआ है कि उसके हवाई डिफेंस सिस्टम ने दो ब्रिटिश स्टार्म शैडो मिसाइल भी मार गिराए। इन मिसाइलों को यूक्रेन ने रूस की तरफ दागा था। पहली बार इन मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ किया है। दरअसल, 20 नवंबर 2024 को रूस की इंटेलिजेंस ने दावा किया था कि रूसी सेना अपनी इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल आरएस26 रूबेज को दागने की तैयारी में है। 

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: कीव से अबतक की सबसे बड़ी खबर, अमेरिकी दूतावास किया गया बंद

यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि उसे रूसी हवाई हमले की संभावना को लेकर महत्वपूर्ण चेतावनी मिली है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर दूतावास को बंद कर दिया गया है। दूतावास ने एक बयान में कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया तथा यह भी सुझाव दिया की कि कीव में मौजूद अमेरिकी नागरिक हमले के अलर्ट की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए तैयार रहें। इससे एक दिन पहले ही रूस ने कहा था कि ब्रांस्क क्षेत्र में एक हथियार गोदाम पर हुए यूक्रेनी हमले में अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग को हरी झंडी दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़