न्यूयार्क में दो लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

Plane crash
ANI

साल्वेटोर ने बताया कि दुर्घटनास्थल तक पहुंचना बेहद कठिन है क्योंकि खराब मौसम के कारण वहां कीचड़ है और बर्फ जमी है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा है कि उसने जांच दल भेज दिया है।

न्यूयॉर्क में शनिवार को दो लोगों को ले जा रहा एक विमान मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोलंबिया काउंटी की एक अधिकारी जैकलीन साल्वेटोर ने इसे एक घातक दुर्घटना करार दिया।

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस हादसे में किसी की मौत हुई है या नहीं। ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) के अनुसार ‘मित्सुबिशी एमयू-2बी’ विमान हडसन के पास कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे की ओर जा रहा था लेकिन यह हवाई अड्डे से करीब 30 मील दूर कोपेक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

साल्वेटोर ने बताया कि दुर्घटनास्थल तक पहुंचना बेहद कठिन है क्योंकि खराब मौसम के कारण वहां कीचड़ है और बर्फ जमी है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा है कि उसने जांच दल भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़