ब्रिटेन में कोविड से अब तक 1,50,000 से अधिक लोगों की मौत

corona virus

देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। ब्रिटेन में शनिवार को संक्रमण के 1,46,390 नए मामले सामने आए] जबकि 313 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

(अदिति खन्ना) लंदन,  कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1,50,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। ब्रिटेन में शनिवार को संक्रमण के 1,46,390 नए मामले सामने आए] जबकि 313 मरीजों ने दम तोड़ दिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बढ़ रही मृतकों की संख्या को भयावह करार दिया और लोगों से जल्द से जल्द कोविड-रोधी टीकाकरण कराने की अपील की।

जॉनसन ने कहा, अपने परिवार, दोस्तों और समुदायों में से किसी को भी गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति मेरी संवेदनाएं। उन्होंने कहा, इस महामारी से निपटने का एक ही रास्ता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बूस्टर खुराक ले और ऐसे लोग टीके की पहली या दूसरी खुराक जल्द से जल्द लें] जिन्होंने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है।मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं उन सभी स्वयंसेवकों का भी आभार जताना चाहता हूं जोकि देश के टीकाकरण अभियान में सहायता के लिए आगे आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़