Bangladesh Political Crisis: खालिदा जिया की एंट्री, भारत सरकार से कर दी ये बड़ी मांग
बांग्लादेश में चल रहा है सियासी उठा पटक के बीच बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया लंबे इलाज के बाद घर वापस आ गई है। बुधवार की शाम सात बजकर 22 मिनट पर अपने गुलशनमार्ग स्थित आवास फिरोजा पहुंची हैं। इससे पहले शाम करीब 7:00 वह एवर केयर अस्पताल से अपने घर के लिए रवाना हुई थी। खालिदा जिया के घर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया। उनसे मिलने के लिए लोगों की भारी हुजूम उनके आवास के पास नजर आई।
बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी ने शेख हसीना को लेकर भारत से एक अहम मांग की है। बीएनपी ने कहा कि भारत को शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेज देना चाहिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। बीएनपी का दावा है कि शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में हत्या समेत तुम फिर मामलों में मुकदमे दर्ज है। को कानूनी प्रक्रिया के तहत बांग्लादेश की सरकार को शेख हसीना को सौंप देना चाहिए। बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहिर हुसैन भी इस तरह की बात पहले कर चुके हैं। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां के छात्र संगठनों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका वापस भेजने की मांग शुरू कर दी है। हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच प्रत्यर्पण संधि मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: 30 साल में नहीं देखी ऐसी लापरवाही, सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल पुलिस की कार्रवाई को बताया शर्मनाक
सरकार फिलहाल इस तब आपके तहत कोई भी कदम उठाने के मूड में नहीं है। देश में शेख हसीना के खिलाफ अब तक 31 मुकदमे दर्ज किये जा चुके। बांग्लादेश के खिलाफ 2013 से प्रत्यर्पण संधि है जिसमें दोनों देश एक दूसरे देश से भाग कर आए लोगों को प्रत्यर्पित करते हैं। हालांकि द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि राजनीति से संबंधित लोगों पर लागू नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina को शरण देने पर खालिदा जिया की पार्टी ने भारत पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के वादे से पीछे हट गया
बांग्लादेश में चल रहा है सियासी उठा पटक के बीच बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया लंबे इलाज के बाद घर वापस आ गई है। बुधवार की शाम सात बजकर 22 मिनट पर अपने गुलशनमार्ग स्थित आवास फिरोजा पहुंची हैं। इससे पहले शाम करीब 7:00 वह एवर केयर अस्पताल से अपने घर के लिए रवाना हुई थी। खालिदा जिया के घर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया। उनसे मिलने के लिए लोगों की भारी हुजूम उनके आवास के पास नजर आई।
अन्य न्यूज़