उत्तर प्रदेश: पर्यटकों को करीब से बाघ दिखाने पर दो नेचर गाइड और दो चालक निलंबित

tiger
ANI

उप निदेशक मनीष सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रिपोर्ट में मामला सही पाया गया जिसके बाद बृहस्पतिवार को दो नेचर गाइड और सफारी के दो चालकों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया।’’

पीलीभीत बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में सफारी के दौरान नियमों का उल्लंघन कर पर्यटकों को करीब से बाघ दिखाने के आरोप में दो गाइड और दो चालकों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अभयारण्य के उप निदेशक मनीष सिंह ने माहोद रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सहेंद्र यादव से रिपोर्ट मांगी थी।

उप निदेशक मनीष सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रिपोर्ट में मामला सही पाया गया जिसके बाद बृहस्पतिवार को दो नेचर गाइड और सफारी के दो चालकों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया।’’

सिंह ने बताया कि बुधवार को कुछ सफारी वाहन पर्यटकों को लेकर महोद रेंज से गुजर रहे थे, तभी उन्हें एक बाघ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही, अन्य सफारी वाहन भी मौके पर पहुंच गए और बाघ को घेर लिया, जबकि पर्यटकों ने उसकी तस्वीरें खींचीं और वीडियो रिकॉर्ड किया। अधिकारियों के अनुसार, वाहन चालक बाघ के बहुत करीब चले गए थे जो नियमों का उल्लंघन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़