भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में रह रहा : मीडिया रिपोर्ट

Mehul Choksi,
प्रतिरूप फोटो
ANI

सूत्रों के मुताबिक, चोकसी भारत और एंटीगुआ की अपनी मौजूदा नागरिकता का विवरण देने में विफल रहा। खबर में कहा गया है कि चोकसी एक जाने-माने कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है।

 भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम का ‘निवास कार्ड’ हासिल करने के बाद अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ अभी एंटवर्प शहर में रह रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

कैरेबियाई क्षेत्र की खबरों पर केंद्रित मीडिया आउटलेट एसोसिएटेड टाइम्स ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम के अधिकारियों से चोकसी के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है।

भारतीय अधिकारियों की ओर से इस खबर की तत्काल पुष्टि नहीं की गई है। चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित है। माना जाता है कि बेल्जियम जाने से पहले वह एंटीगुआ और बारबाडोस में रह रहा था। उसकी पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक बताई जाती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चोकसी वर्तमान में बेल्जियम में एफ रेजीडेंसी कार्ड हासिल कर अपनी पत्नी प्रीति के साथ एंटवर्प शहर में रह रहा है। खबर में दावा किया गया है कि चोकसी ने भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए बेल्जियम में निवास की अनुमति हासिल करने के वास्ते भ्रामक और फर्जी दस्तावेज पेश किए।

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चोकसी ने बेल्जियम के अधिकारियों को ‘‘झूठे घोषणापत्र’’ और ‘‘जाली दस्तावेज’’ सौंपे तथा आवेदन प्रक्रिया में अपनी राष्ट्रीयता को गलत बताया।

सूत्रों के मुताबिक, चोकसी भारत और एंटीगुआ की अपनी मौजूदा नागरिकता का विवरण देने में विफल रहा। खबर में कहा गया है कि चोकसी एक जाने-माने कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है।

चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने कथित तौर पर फर्जी गारंटी पत्रों का इस्तेमाल करके पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये का गबन किया। लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी अदालतों द्वारा जमानत देने से बार-बार इनकार किए जाने के बाद अपने भारत प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़