सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा है: पाकिस्तान के मंत्री
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 31 2022 8:57AM
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है। चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है। चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें: Petrol- Diesel Prices Hiked | पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में 10 दिन में नौवीं बार की गई बढ़ोतरी
पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे। हालांकि, चौधरी ने इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़