अमेरिकियों पर कोरोना वायरस का प्रकोप, फिर से लागू किए जाएंगे प्रतिबंध

american

थैंक्सगिविंग के बाद अमेरिका में फिर से प्रतिबंध लागू किए गए हैं।न्यूजर्सी में युवाओं के सभी खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सारा कोडी ने कहा कि सांता क्लारा काउंटी मे संक्रमण ‘‘तेजी से आ रही ट्रेन’’ की तरह है।

वाशिंगटन। ‘थैंक्सगिविंग’ की छुट्टियां मनाकर घर लौट रहे अमेरिकियों पर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नए एवं कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों आशंका है कि छुट्टियों में लोगों के बड़ी संख्या में एकत्र होने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो सकता है। लॉस एंजिलिस काउंटी ने अपने एक करोड़ निवासियों के लिए घर में रहने का आदेश जारी किया है और सिलिकॉन वैली के बीचों बीच स्थित सांता क्लारा काउंटी ने पेशेवर खेलों, माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और काउंटी के बाहर 150 मील से अधिक दूरी की यात्रा करने वालों को पृथक-वास में रहने के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: जो बाइडन ने एरिजोना-जॉर्जिया भी जीता, कुल इलेक्टोरल वोट हुए 306

हवाई काउंटी के मेयर ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की रिपोर्ट के बिना प्रशांत पार से आने वाले यात्रियों को 14 दिन पृथक-वास में रहना होगा और जो लोग रिपोर्ट लेकर आएंगे, उनमें से भी यहां पहुंचने पर चुनिंदा लोगों को दोबारा जांच कराने को कहा जा सकता है। न्यूजर्सी में युवाओं के सभी खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सारा कोडी ने कहा कि सांता क्लारा काउंटी मे संक्रमण ‘‘तेजी से आ रही ट्रेन’’ की तरह है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अमेरिकियों से ‘थैंक्सगिविंग’ के अवसर पर घर में ही रहने और बाहर के लोगों से नहीं मिलने की अपील की थी। इसके बावजूद करीब 12 लाख लोग रविवार को अमेरिकी हवाईअड्डों से गुजरे, जो कि मार्च में यहां संक्रमण फैलने के बाद सबसे अधिक संख्या है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों एवं मित्रों से मिलने राजमार्ग के जरिए गए। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 2,67,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक एक करोड़ 34 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़