SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Abhishek Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 12 2025 11:35PM

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में अपना शतक जड़ दिया है। दरअसल, अभिषेक ने इस दौरान 41 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की।

पंजाब  किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में अपना शतक जड़ दिया है। दरअसल, अभिषेक ने इस दौरान 41 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। इस मैच में अभिषेक को दो जीवनदार मिले। जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। 

आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसे एसआरएच ने अपने नाम किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 82 रन की पारी खेली। 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पारी को ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दी। दोनों पहले पांच ओवर में 76 रन जोड़े। 

वहीं अभिषेक शर्मा को 3.4 ओर में जीवनदान मिला जब यश ठाकुर की गेंद पर वह कैच आउट हो गए लेकिन थर्ड अंपायर ने नो-बॉल करार दिया। क्योंकि यश ठाकुर का पैर क्रीज से बाहर था। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने कैच छोड़ दिया। इसके बाद तो अभिषेक का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने महज 19 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। 

इसके बाद अभिषेक और बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हैदराबाद में चौके और छक्कों की बाढ़ सी ला दी और 40 गेंद पर 11 चौके और छक्कों की मदद से अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। ये हैदराबाद की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक रहा। ट्रेविस हेड ने हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक लगाया। हेड ने 39 गेंद में ये कमाल किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़