Germany Top Universities: जर्मनी में पढ़ाई का बना रहे हैं मन तो यहां देखें टॉप 5 यूनिवर्सिटीज, जानिए कितनी लगेगी फीस

Germany Top Universities
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

जर्मनी यूनिवर्सिटीज की खास बात यह है कि यहां की किफायती फीस संरचना इसको विशेष बनाती है। ऐसे में आज हम आपको जर्मनी की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इन विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों के लिए उनकी फीस संरचना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

देश के लगभग हर छात्र विदेश में पढ़ाई का सपना देखते हैं। वहीं विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए जर्मनी काफी पॉपुलर ऑप्शन है। जहां से भारतीय अपने बजट के हिसाब से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जर्मनी की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का मुख्य कारण यहां की हाई-क्वालिटी वाली यूनिवर्सिटीज, मजबूत अर्थव्यवस्था, सस्ती शिक्षा, कई तरह के कोर्सेज और भाषा सीखने के कई बेहतरीन मौके मिलते हैं। वहीं जर्मनी यूनिवर्सिटीज की खास बात यह है कि यहां की किफायती फीस संरचना इसको विशेष बनाती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जर्मनी की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इन विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों के लिए उनकी फीस संरचना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

लुडविग-मैक्सिमिलियंस-यूनिवर्सिटी मुनचेन

यह जर्मनी की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है। यहां पर आप इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, मेडिसिन, लॉ, फिलोसॉफी और मैथ्स की पढ़ाई की जा सकती है। LUM म्यूनिख में औसत वार्षिक ट्यूशन फीस करीब 1,18,000 रुपए है।

इसे भी पढ़ें: Police Jobs Eligibility: कांस्टेबल, होम गार्ड और सब इंस्पेक्टर बनने के लिए इन विषयों पर बनाएं अच्छी पकड़, जल्द होगा सिलेक्शन

हम्बोल्ट-यूनिवर्सिटी जू बर्लिन

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1810 में हुई थी। इस यूनिवर्सिटी को रिसर्च और अकेडमिक फ्रीडम के लिए जाना जाता है। हम्बोल्ट-यूनिवर्सिटी जू बर्लिन में लॉ, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, फिलोसॉफी, पॉलिटिकल साइंस और जर्मन स्टडी की पढ़ाई की जाती है। इस विश्वविद्यालय में औसत वार्षिक ट्यूशन फीस करीब 1,18,000 रुपए है।

टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख

टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख की स्थापना साल 1868 में हुई थी। TUM जर्मनी की प्रमुख टेक्निकल यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है। इसे साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के कोर्सेज के लिए बेस्ट माना जाता है। यह यूनिवर्सिटी पढ़ने के लिए औसत वार्षिक ट्यूशन फीस करीब 1,18,000 रुपए है।

फ्री यूनिवर्सिटी बर्लिन

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1948 में की गई थी। इसको रिसर्च पर और मजबूत फोकस व शिक्षा के लिए जाना जाता है। जर्मनी की राजधानी में स्थित FU बर्लिन में फिलोसॉफी, लॉ, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री और साइकोलॉजी समेत कई पॉपुलर कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है। यहां पर छात्रों को 1,18,000 रुपये वार्षिक ट्यूशन फीस देकर पढ़ाई कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी हीडलबर्ग

साल 1386 में हीडलबर्ग यूनिवर्सिटी हुई थी। यह संस्थान जर्मनी के सबसे पुराने और सम्मानित विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। यह यूनिवर्सिटी अपने अकादमिक उत्कृष्टता और सुरम्य परिसर की समृद्ध परंपरा के लिए भी जाना जाता है। इस विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, मेडिसिन, लॉ, साइकोलॉजी और फिलोसॉफी की पढ़ाई कराई जाती है। इस यूनिवर्सिटी की फीस 1,18,000 रुपए है।

जर्मनी में पढ़ाई के फायदे

जर्मनी यूनिवर्सिटीज दुनियाभर में अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाना जाता है।

ट्यूशन फीस न होने के वजह से यहां पर शिक्षा का खर्चा कम होता है।

जर्मनी में तमाम देशों के स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं और यहां पर शिक्षा प्राप्त करने से वैश्विक नेटवर्क बनाने का मौका मिलता है।

जर्मनी में पढ़ाई करने के बाद रोजगार के अच्छे मौके मिलते हैं। जिससे अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के करियर में फायदा मिलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़