'क्रिकेट की बाइबल' विजडन ने जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना को चुना 2024 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Jasprit Bumrah and Smriti mandhana
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 22 2025 5:48PM

विजडन पत्रिका ने दो भारतीय क्रिकेटरों को वर्ष 2024 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया है। ये दोनों क्रिकेटर हैं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना। दोनों को विजडन ने पुरुष और महिला वर्ग में दुनिया का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। विजडन क्रिकेटर्स अल्मनाक का 2025 का अंक मंगलवार को प्रकाशित हुआ।

क्रिकेट की बाइबल कहे जाने वाली विजडन पत्रिका ने दो भारतीय क्रिकेटरों को वर्ष 2024 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया है। ये दोनों क्रिकेटर हैं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना। दोनों को विजडन ने पुरुष और महिला वर्ग में दुनिया का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। विजडन क्रिकेटर्स अल्मनाक का 2025 का अंक मंगलवार को प्रकाशित हुआ। 

दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह 2024 में इतिहास रचते हुए पहले ऐसे टेस्ट गेंदबाज बने जिसने 20 से भी कम औसत के साथ 200 विकेट हासिल किए हैं। पिछले साल उन्होंने टेस्ट मैच में 71 विकेट हासिल किए थे। 

जसप्रीत बुमराह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेटमें भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं। पिछले साल उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस स्पीड स्टार ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे। 

स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने पिछले साल यानी 2024 में रनों का अंबार खड़ा कर दिया था। उन्होंने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 1659 रन बटोरे थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी महिला ने अब तक किसी एक कैलेंडर ईयर में इतने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। 

मंधाना ने 2024 में एकदिवसीय मैचों ममें 4 शतक जड़े थे और ये भी एक रिकॉर्ड है। मंधाना ने पिछले साल आरसीबी को पहले वूमन प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। 

पत्रिका ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 2024 का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी घोषित किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़