क्रिकेटर अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी ने लगाए दहेज और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप

Amit Mishra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 22 2025 6:53PM

अमित मिश्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। जिनका जन्म 11 नवंबर 1991 को हुआ था। अमित ने 2013-14 में रणजी ट्रॉफी से अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अमित मिश्रा ने 19.77 की औसत के साथ 27 विकेट लिए थे।

अमित मिश्रा का नाम मंगलवार 22 अप्रैल को काफी चर्चा में आ गए। इस नाम को लेकर काफी कंफ्यूजन क्रिएट हो चुका है। दरअसल, क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस खबर के सामने आती ही लोगों और कुछ मीडिया एजेंसियों ने टीम इंडिया के लिए खेल चुके लेग स्पिनर अमित मिश्रा को समझा। जिसके बाद खुद लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व खिलाड़ी को ट्वीट करके सच बताना पड़ा कि जिस अमित मिश्रा की बात हो रही है वह वो नहीं हैं। ये अमित मिश्रा स्पिनर नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हैं जो रणजी खेल चुका है। 


कौन है अमित मिश्रा?

अमित मिश्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। जिनका जन्म 11 नवंबर 1991 को हुआ था। अमित ने 2013-14 में रणजी ट्रॉफी से अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अमित मिश्रा ने 19.77 की औसत के साथ 27 विकेट लिए थे। 

अमित मिश्रा आईपीएल 2024 की नीलामी में भी आ चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स ने 10 लाक रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन उस पूरे सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। इसके बाद अमित मिश्रा आईपीएल 2016 में गुजरात लॉइंस का हिस्सा भी बने। 

रणजी क्रिकेट खेल चुके अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गरिमा ने 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की है। गरिमा ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग उन्हें दहजे के लिए परेशान करते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़