रोहित शर्मा के साथ कैसे हैं रिश्ते? विराट कोहली बोले- 2 साल से स्पष्ट कर रहा हूं, अब मैं थक गया

rohit kohli
अंकित सिंह । Dec 15 2021 2:33PM

विराट कोहली ने हाल के घटनाक्रमों पर बेबाक अंदाज से अपनी राय रखी। टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह दक्षिण अफ्रीका में आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेंगे, जिससे उनकी उपलब्धता और सीमित ओवरों की टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके समीकरणों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच इन दिनों अनबन की खबरें लगातार आ रही है। माना जा रहा है कि वनडे की कप्तानी से विराट कोहली को हटाने और रोहित शर्मा को सौंपे जाने को लेकर यह दरार और बढ़ गई है। लगातार इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच टकराव की शुरुआत 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। इसके बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा से लगातार एक दूसरे के साथ रिश्तो को लेकर सवाल किए जाते है। आज एक बार फिर से विराट कोहली से रोहित शर्मा के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किए गए। विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि मेरे और रोहित के बीच में कोई समस्या नहीं है। मैं 2 साल से स्पष्ट कर रहा हूं। अब मैं थक गया हूं।

रोहित और कोहली के बीच की टकराव की खबरों को उस समय और बल मिल गया जब 1 दिन पहले रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से अलग होने की खबर आती है, वही अगले दिन विराट कोहली के वनडे सीरीज से हटने की भी खबर शुरू हो जाती है। खेल मंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से जब टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवर के कप्तान रोहित शर्मा के बीच समीकरण को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद को इस मामले से दूर रखने की कोशिश करते हुए कहा, ‘‘कोई भी खेल से बड़ा नहीं है’’। ठाकुर मई 2015 से फरवरी 2017 तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रह चुके हैं जिसके बाद उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: कोहली बोले- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को तैयार, कप्तानी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली ने हाल के घटनाक्रमों पर बेबाक अंदाज से अपनी राय रखी। टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह दक्षिण अफ्रीका में आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेंगे, जिससे उनकी उपलब्धता और सीमित ओवरों की टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके समीकरणों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं चयन के लिये उपलब्ध था और मैं हमेशा चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैंने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से विश्राम के लिये कभी संपर्क नहीं किया। मैं दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध हूं और पहले भी उपलब्ध था।’’ पिछले दो दिन से अटकलें लगायी जा रही थी कि कोहली और रोहित के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़