कोहली बोले- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को तैयार, कप्तानी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी
वनडे की कप्तानी से हटने को लेकर विराट कोहली ने कहा कि इस पर बीसीसीआई से कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने बीसीसीआई को बता दिया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के खेलने को लेकर पिछले दो दिनों से लगातार अटकलों का बाजार जारी था। ऐसा कहा जा रहा था कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई को जानकारी दे दी है। इन सबके बीच विराट कोहली ने आज खुद ही इन तमाम अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया है। विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि बीसीसीआई से मैंने कोई आराम के लिए नहीं कहा है। मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं। मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलूंगा।
वनडे की कप्तानी से हटने को लेकर विराट कोहली ने कहा कि इस पर बीसीसीआई से कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने बीसीसीआई को बता दिया था। बीसीसीआई ने कहा था कि इसमें कुछ गलत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सेलेक्टर्स को बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहता हुआ हूं लेकिन जो फैसला लिया गया वह सबके सामने है।My communication with BCCI hasn't happened & I wanted to rest. I was contacted 1.5 hours before the meeting. There was no communication. Chief selector discussed the Test team. The 5 selectors told me I will not be ODI captain. Which is fine: Virat Kohli replies to ANI ques pic.twitter.com/bDdgFKAfh6
— ANI (@ANI) December 15, 2021
कोहली ने कहा कि मैंने उस समय उन्हें स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर पदाधिकारी या चयनकर्ता नहीं चाहते कि मैं किसी भी जिम्मेदारी को संभालूं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैंने यह स्पष्ट रूप से तब कहा जब मैंने अपनी T20I कप्तानी पर चर्चा करने के लिए BCCI से संपर्क किया था।I told the BCCI before giving up T20I captaincy. I told them my point of view. The BCCI received it very well. There was no offence. It was received well, saying it’s a progressive step. I told them I will continue as ODI captain & Test captain: Virat Kohli on T20 captaincy (1/2) pic.twitter.com/JabzbPNiaE
— ANI (@ANI) December 15, 2021
अन्य न्यूज़