जय शाह के बयान पर कम नहीं हो रही पाकिस्तान की बौखलाहट, आपात बैठक की मांग, कहा- हो सकता है विभाजन

ramiz raza
ANI
अंकित सिंह । Oct 19 2022 4:00PM

जय शाह ने एक बयान में कहा था कि 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारत वहां का यात्रा नहीं करेगा। इसलिए एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। हालांकि, जय शाह ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत देना सरकार का काम है। इसमें भी हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।

एशिया कप को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की बौखलाहट का आलम यह है कि वह भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से बॉयकॉट करने की भी बात कह रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आधिकारिक बयान भी आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि जय शाह ने एक बयान में कहा था कि 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारत वहां का यात्रा नहीं करेगा। इसलिए एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। हालांकि, जय शाह ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत देना सरकार का काम है। इसमें भी हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी

अब इसी को लेकर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है। पीसीबी ने अपने कहा कि इस तरह के बयान एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित कर सकते हैं और 2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकते हैं। पाकिस्तान की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई है क्योकि यह बयान जय शाह ने दिया है जो एसीसी के अध्यक्ष भी हैं। उसकी ओर से यह भी कहा गया है कि एसीसी बोर्ड/पीसीबी (इवेंट होस्ट) के साथ किसी भी चर्चा/परामर्श के बिना और दीर्घकालिक परिणामों और प्रभावों के बारे में बिना किसी विचार के की गई टिप्पणियां आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा और 2024-2031 चक्र में भारत में भविष्य के आईसीसी आयोजनों को प्रभावित कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: शाह ने कहा एशिया कप तटस्थ स्थल पर खेलेंगे, पीसीबी ने विश्वकप से हटने की धमकी दी

पीसीबी ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह के बयान में क्षमता है कि ये एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित कर सकते हैं और क्रिकेट विश्व कप 2023 तथा 2024-31 चक्र में भारत में भविष्य की आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकते हैं। बयान के मुताबिक पीसीबी को अब तक एसीसी अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की ओर से कोई आधिकारिक संवाद या स्पष्टीकरण नहीं मिला है। पीसीबी ने अब एशियाई क्रिकेट परिषद से आग्रह किया है कि वह महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यावहारिक रूप से जितना जल्दी संभाव हो अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़