महाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी आग, कई टन अनाज जलकर खाक

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 26 2025 7:19AM
अधिकारी ने बताया कि तड़के लगी इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पालघर जिले के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकरों और स्थानीय दमकल के वाहनों को लगाया गया।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में आदिवासी विकास निगम के गोदाम में मंगलवार को आग लग जाने से परिसर में रखा खाद्यान्न का बड़ा भंडार खाक हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि तड़के लगी इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पालघर जिले के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकरों और स्थानीय दमकल के वाहनों को लगाया गया।
उन्होंने कहा कि आग के दो घंटे में बुझा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय किसानों से खरीदा गया लगभग 100 टन अनाज आग में नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लग पाया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़