Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024: कोलगेट मेधावी छात्रों को दे रहा बंपर स्कॉलरशिप, हर महीने मिलेंगे 75 हजार रुपए
कोलगेट सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत खेल, शिक्षा व अन्य कई क्षेत्रों में योगदान के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम ऑफर करता है। इन स्कॉलरशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 2 से 3 साल की अवधि तक हर साल 75,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
कोलगेट देश की सबसे बड़ी दंत मंजन कपनियों में से एक है। यह कंपनी सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत खेल, शिक्षा व अन्य कई क्षेत्रों में योगदान के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम ऑफर करता है। इस प्रोग्राम का नाम कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को अपने सपने को पूरा करने की दिशा में प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा मेधावी छात्रों को उचित मेंटरशिप भी प्रदान करता है।
आपको बता दें कि कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशन के तहत उम्मीदवारों का चयन विभिन्न स्कॉलरशिप के लिए किया जाता है। इन स्कॉलरशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 2 से 3 साल की अवधि तक हर साल 75,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए 11वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि अलग-अलग क्लास के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यताएं हैं।
इसे भी पढ़ें: Digital Skills: ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को जरूर सीखनी चाहिए ये स्किल्स, मिलेगी आकर्षक पैकेज वाली नौकरी
क्वालिफिकेशन
इस स्कॉलरशिप का लाभ वर्तमान में बीडीएस पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में नामांकित छात्र ले सकते हैं।
छात्रों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट स्नातक बीडीएस संस्थान में नामांकित होना चाहिए।
छात्र के परिवार की सालान वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है।
डॉक्यूमेंट्स
आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
आय प्रमाण (फॉर्म 16ए/सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/बीपीएल प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)
छात्रवृत्ति आवेदक का बैंक खाता विवरण (रद्द चेक/पासबुक कॉपी)
प्रवेश का प्रमाण (कॉलेज आईडी कार्ड/बोनाफाइड प्रमाणपत्र, आदि)
पिछली कक्षा की मार्कशीट या ग्रेड कार्ड
वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की शुल्क रसीद
फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
स्कॉलरशिप का लाभ
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 11वीं के छात्रों को 2 साल तक 20,000 रुपए, ग्रेजुएशन व डिप्लोमा धारक छात्रों को तीन सालों तक 30,000 रुपए, अंडरग्रैजुएट/इंजिनियरिंग के स्टूडेंट्स को 4 सालों तक 30,000 रुपए, वोकेशनल कोर्स कर रहे छात्रों को 1 साल तक 20,000 रुपए और स्पोर्ट्सपर्सन को 3 सालों तक 75-75 हजार रुपये मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए https://www.buddy4study.com/colgate-scholarship पर क्लिक करें। स्कॉलरशिप के लिए योग्यता और स्कॉलरशिप की रकम अलग-अलग क्लासों के हिसाब से दी गई होगी। ऐसे में अपनी योग्यता के अनुसार, उसके नीचे अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन करें।
अन्य न्यूज़