शेयर बाजार में लौटी तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 513 अंक चढ़ा
शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स लगभग 513 अंक की तेजी के साथ खुला है। ये लगातार दूसरा दिन है जब सेंसेक्स तेजी के साथ खुला है। बाजार में टाटा मोटर्स, इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पूर्व मंगलवार को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।
मुंबई। विदेशी पूंजी की आवक और एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बृहस्पतिवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों में सकारात्मक शुरुआत हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 513.29 अंक चढ़कर 58,578.76 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 154.5 अंक बढ़कर 17,428.80 पर था।
सेंसेक्स में टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई।
अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। दशहरा के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बंद थे। पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स 1,276.66 अंक या 2.25 प्रतिशत उछलकर 58,065.47 पर बंद हुआ था। निफ्टी 386.95 अंक या 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 17,274.30 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 93.49 प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
अन्य न्यूज़