ग्राहकों को Ola का तोहफा, फिर शुरू की कारपूलिंग की सर्विस

ola
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 24 2024 1:44PM

इस सर्विस को चार साल पहले भी चलाया जाता था मगर कोरोना काल में इस सर्विस को बंद कर दिया गया था। अब लगभग चार साल बाद यह सुविधा शुरू की गई है। अग्रवाल ने 15 अगस्त को ओला के वार्षिक सामुदायिक कार्यक्रम 'संकल्प' में भी इस सुविधा की घोषणा की थी।

ओला कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी सर्विस को फिर से शुरू करने जा रही है जो वो पहले भी देती रही है। ओला शेयर नाम से कंपनी ने अपनी कारपूलिंग सुविधा को फिर से शुरू किया है। ये जानकारी मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, भाविश अग्रवाल ने दी है। इस सर्विस को चार साल पहले भी चलाया जाता था मगर कोरोना काल में इस सर्विस को बंद कर दिया गया था। 

अब लगभग चार साल बाद यह सुविधा शुरू की गई है। अग्रवाल ने 15 अगस्त को ओला के वार्षिक सामुदायिक कार्यक्रम 'संकल्प' में भी इस सुविधा की घोषणा की थी। भाविश अग्रवाल ने कहा, "हम सस्ती सवारी के लिए ओला शेयर को वापस ला रहे हैं। इस बार एआई संचालित एल्गोरिदम के साथ अनुभव बहुत बेहतर है... हम जल्द ही अन्य शहरों में विस्तार करने पर विचार करेंगे।" इसी तरह, उबर ने दिल्ली में अपनी ग्रुप राइड्स और रैपिडो ने बेंगलुरु में अपनी कारपूलिंग सेवाएं शुरू की थीं।

 

जानें क्या होती है कार पूलिंग सर्विस

बता दें कि कारपूलिंग ऐसी सर्विस होती है जिसमें एक बड़े व्हीकल में एक साथ कई अलग अलग लोग यात्रा करते है। आमतौर पर ऐसे लोगों को एक ही जगह पर जाना होता है। आमतौर पर निजी कार मालिकों को इस सर्विस के जरिए ये अनुमति होती है कि वो सवारी को साझा कर सकते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़